Loan Fraud Case में Videocon के फाउंडर Venugopal Dhoot गिरफ्तार, Chanda Kochhar | Deepak Kochhar |

2022-12-26 1


सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेसेटिगेशन (CBI) ने सोमवार को वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया। ICICI बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में ये गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले एजेंसी ने शुक्रवार को ICICI बैंक की पूर्व CEO और MD चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को अरेस्ट किया था। इसके बाद उन्हें मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने दोनों को 3 दिन (24 से 26 दिसंबर) की कस्टडी में भेज दिया था।

#videocon #cbi #icicibank #loanfraud #VenugopalDhoot #chandakochhar #ceo #rbi #hwnews